Wednesday 10 April 2024

इडी के निशाने पर हैं आम आदमी पार्टी के ये 10 नेता कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

दिल्ली के शराब घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग में अब तक आम आदमी पार्टी के कई नेता गिरफ्तार हो चुके हैं , और कई नेताओं से लगातार पूछताछ की जा रही है

शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी अब तक आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है। कई सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा पार्टी के करीब 10 नेता विभिन्न मामलों में जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें से एक को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद हाल ही में जेल से रिहा किया गया था। बाकी तीन नेता अभी भी जेल में हैं यानी तिहाड़ जेल में कैद हैं. संजय सिंह हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं. बाकी सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसौदिया और सीएम केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको आम आदमी पार्टी के उन 10 नेताओं के बारे में बताएंगे जो जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।

राजकुमार आनंद: बुधवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली कार्यालय से इस्तीफा देने वाले राजकुमार आनंद भी ईडी जांच एजेंसी के रडार पर हैं. 2 नवंबर, 2023 को, जिस दिन अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी का पहला कॉल आया, उसी दिन राजकुमार आनंद के परिसर में ईडी की छापेमारी हुई और लगभग 23 घंटे तक चली।

अमानतुल्ला खान: आम आदमी पार्टी के ओखला से सांसद अमानतुल्ला खान भी ईडी के रडार पर हैं. पकड़ की तलवार हमेशा लटकी रहती है. ईडी ने पूछताछ के लिए बार-बार बुलावा भेजा, लेकिन अमानत ने जवाब नहीं दिया तो ईडी राउज एवेन्यू कोर्ट में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट के लिए गई। इससे पहले ईडी की शिकायत के बाद कोर्ट ने 20 अप्रैल के लिए समन जारी किया था.

दुर्गेश पाठक: आम आदमी पार्टी के सांसद और एमसीडी चुनाव में पार्टी के लिए चाणक्य की भूमिका निभाने वाले दुर्गेश पाठक भी ईडी के रडार पर हैं. 8 अप्रैल को ईडी ने मामले में दुर्गेश पाठक से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की थी.

विभव कुमार: आम आदमी पार्टी प्रमुख ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार भी एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। ईडी ने 8 अप्रैल को एक्साइज मामले में विभव से घंटों पूछताछ की थी. इससे पहले ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड घोटाले के सिलसिले में फरवरी के पहले हफ्ते में विभव के घर पर छापेमारी की थी.

एनडी गुप्ता: पार्टी से राज्यसभा सांसद और पार्टी के वित्त मंत्री एनडी सिंह के पते पर भी ED छापा और घंटों की सवालजवाबी कर चुकी है।


मोहन चौहान: दिल्ली सरकार में मंत्री मोहन चौहान भी ED के निशाने पर हैं। 30 मार्च को शराब मामले में ED ने मोहन चौहान से लगभग 5 घंटे तक सवालजवाबी की। ED का आरोप है कि विजय नायर मोहन चौहान को एलॉटेड सरकारी इमारत में रहते थे और शराब नीति की ड्राफ्टिंग में मोहन चौहान की भी भूमिका रही है।'

No comments:

Post a Comment